अमृतसर ( पंजाब ) – अमृतसर में वैसाखी के मौके पर करीब 6600 सिख श्रद्धालु अटारी वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। वहीं शिरोमणि कमेटी के अधिकारी ने बताया कि 50 साल बाद ऐसी स्थिति बनी है कि जितने श्रद्धालुओं ने वीजा के लिए आवेदन किया उन सभी श्रद्धालुओं को वीजा मिल गया है। सिख श्रद्धालुओं को 10 दिनों का वीजा दिया गया है। सिक्ख श्रद्धालुओं का जत्था 19 अप्रैल को वापस भारत लौटेगा। यह जत्था ननकाना साहिब, लाहौर साहिब, पंजा साहिब और अलग-अलग गुरुधामों के दर्शन करेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के अंदर इस यात्रा के लिए काफी जोश दिखाई दे रहा है।
#AMRITSAR #PAKISTAN #SGPC #DARBARSHAHIB #SIKH